कोरोना का विकराल रूप! पंजाब में फिर LOCKDOWN की घोषणा, लेकिन ये है शर्त



   


सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजाब में वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे पर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. 


नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है. पंजाब सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए फिर से लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है. हालांकि यह लॉकडाउन 1 जितना सख्त नहीं होगा. 

सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजाब में वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे पर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. यानी कि शनिवार और रविवार और सरकारी अवकाश पर दुकानें नहीं खोली जाएंगी. इसके अलावा इन दिनों में राज्य में ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगा दी गई है. 

आदेशों के अनुसार सिर्फ उन्हीं लोगों को कहीं आने-जाने दिया जाएगी जिनके पास ई-पास होगा. इसके अलावा पंजाब सरकार ने साफ किया है कि औद्योगिक इकाइयां हफ्ते के सातों दिन खुली रहेंगी. 

बता दें कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद पंजाब में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,805 है जबकि इस महामारी से अब तक 55 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 


Post a Comment

0 Comments