Mitron App को डाउनलोड करके वीडियो बनाने और पोस्ट करने का आसान तारीका

सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म इस वक्त टिकटॉक ही है। टिकटॉक पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुका है। इस वजह से इस इंडिया के कोने-कोने में इस ऐप को पहचान मिली है। हालांकि अब ये पहचान एक नए शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Mitron को मिल रही है। इस ऐप को अच्छी-खासी पहचान मिलने की वजह इसका भारतीय होना है।




जी हां ये एक भारतीय ऐप है। इस ऐप को भारत के आईआईटी स्टूडेंट शशांक अग्रवाल ने बनाया है। इस वजह से इस ऐप को भारतीय यूज़र्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में टिकटॉक के साथ हुए विवाद के बाद टिकटॉक की रेटिंग लगतार गिर रही है।


इस वजह से Mitron ऐप को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। इस ऐप में कुछ कमियां भी है लेकिन फिर भी इस ऐप को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मित्रों ऐप को यूज़ करने के बाद लोगों ने रिव्यू में लिखा है कि इस ऐप में कुछ बग्स और कमियां हैं, लेकिन फिर भी हम इस ऐप को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि ये एक भारतीय ऐप है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस ऐप को कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें अपनी नई लोकप्रिय वीडियो को क्रिएट करके पोस्ट कर सकते हैं।


सेक्शन 1: Mitron App को डाउनलोड करके यूज़ करने का स्टेप्स


स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर और आईओएस सर्च पर जाकर Mitron Shopkiller Ecommerce को सर्च करें...


स्टेप 2: इंस्टॉल करके इस ऐप को ओपन करें...


स्टेप 3: प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें और फेसबुक और गूगल के जरिए लॉग इन करें..


इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। उसके बाद आप अपने प्रोफाइल में फॉलोवर्स और हर्ट्स के नंबर्स को देख सकते हैं। आप इसमें उन लोगों को भी देख सकते हैं, जिन्होंने आपको फॉलो किया है।


स्टेप 4: डाउनलोड करने के बाद आप वीडियो लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं, और स्क्रोल करके अलग-अलग वीडियो को देख सकते हैं।


सेक्शन 2: वीडियो बनाकर पोस्ट करने का तरीका


स्टेप 1: वीडियो बटन पर क्लिक करें और वीडियो क्रिएट करें।


स्टेप 2: अब प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा में से किसी एक को चुनिए।


स्टेप 3: म्यूज़िक बटन को क्लिक करें और उसमें साउंड जोड़े।


स्टेप 4: प्रेस और होल्ड करके रिकॉर्ड बटन को दबाएं और एक वीडियो शूट करें।


इसके अलावा अगर आपके फोन में पहले से भी कोई वीडियो है तो आप उसे भी सीधा डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार वीडियो अपलोड होने के बाद आप वीडियो को देख सकते हैं।


स्टेप 5: अपने वीडियो के लिए आपको कुछ डिस्क्रिप्शन डालना होगा।


स्टेप 6: अब आप चेक बटन पर क्लिक करके वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments