जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरोना वायरस संक्रमण के आते ही भारत में आर्थिक तंगी की लहर दौड़ पड़ी है। ऐसे में युवाओं के लिए आए दिन सरकार द्वारा नौकरियों के लिए भर्ती जारी की जा रही है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया भर्ती 2020 के अंतर्गत कई पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड नवरत्न पब्लिक सेक्टर ने दिल्ली और यूपी के नोएडा स्थित अपने दफ्तर के लिए इस भर्ती को जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति की जाएगी आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2020 तय की गई है। इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑल इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट oil-India.com पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन रूप से कर सकते हैं।
यदि इस नौकरी के लिए पदों की बात की जाए तो सीनियर असिस्टेंट (स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड 7) के लिए 3 पद, सीनियर असिस्टेंट (हिंदी ट्रांसलेटर ग्रेड 6) के लिए 1 पद, जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क कम कंप्यूटर ऑपरेटर) के लिए 5 पद और जूनियर असिस्टेंट (हिंदी टाइपिस्ट कम कंप्यूटर ऑपरेटर) के लिए एक पर दो के भर्ती की जा रही है।
योग्यता की बात की जाए तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने का डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार को एमएस वर्ड एक्सल पावरप्वाइंट की जानकारी भी होनी चाहिए।
टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए चयनित सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
इतना ही नहीं, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 35 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 33 वर्ष तय की गई है।
0 Comments