पाक पीएम इमरान की बात के जवाब में भारत ने कहा कि हमारा केवल प्रोत्साहन पैकेज ही पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा है.
खास बातें
भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
पाक पीएम इमरान ने भारत को मदद का दिया था ऑफर
भारत बोला- पाक की जीडीपी से ज्यादा हमारा प्रोत्साहन पैकेज
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट काल में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से घिरे पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PAK PM Imran Khan) ने भारत को मदद का ऑफर दिया है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की मदद के ऑफर का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इमरान की बात के जवाब में भारत ने कहा कि हमारा केवल प्रोत्साहन पैकेज ही पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा है.
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'हमारा प्रोत्साहन पैकेज पाकिस्तान की जीडीपी से भी बड़ा है.' इतना ही नहीं, अनुराग श्रीवास्तव ने पीएम की मदद के ऑफर के बीच पाकिस्तान को इस्लामाबाद के कर्ज को भी याद दिला दिया.
अनुराग ने कहा, 'पाकिस्तान अपने लोगों को पैसा देने के बजाय देश के बाहर कैश ट्रांसफर करने के लिए बेहतर जाना जाता है. जाहिर है, पीएम इमरान खान को बेहतर सलाहकारों और बेहतर जानकारी की जरूरत है.'
उन्होंने आगे कहा, 'फिलहाल पाकिस्तान यह याद करना बेहतर होगा कि उनकी सबसे बड़ी समस्या कर्ज है, जो उनकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 90% के बराबर है.'
इमरान खान ने एक खबर का लिंक ट्वीट कर कहा, 'इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 34 प्रतिशत घरों में लोग बिना सहायता के एक सप्ताह से ज्यादा नहीं जिंदा रह सकते हैं. मैं भारत की मदद और ट्रांसफर प्रोग्राम को साझा करने के लिए तैयार हूं.'
आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 5,834 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 101 हो गया है. पाकिस्तान में कोविड-19 के 1 लाख 20 हजार के करीब मामले हैं.
0 Comments