भारत में 6 अगस्त से मिलेगा आसुस ROG Phone 3, तगड़े हैं फीचर्स



नई दिल्ली।
ताइवान की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Asus ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपना तीसरा गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 लॉन्च किया है। आसुस इंडिया के हेड ने बताया है कि फोन का 16GB + 512GB वेरियंट भारत में भी लाया जाएगा। हालांकि इसके साथ ही कंपनी अपना पुराना मॉडल ROG Phone 2 बंद करने जा रही है। यह फोन भारत में थोड़े समय के लिए की बिक्री के लिए उपलब्ध था। फ्लिपकार्ट पर यह फोन अधिकतर समय आउट ऑफ स्टॉक ही रहा है।


नए फोन की बिक्री और कीमत
फ्लिपकार्ट पर पुराने मॉडल को unavailable बताया गया है वहीं, कंपनी के नए स्मार्टफोन ROG Phone 3 के आगे कमिंग सून लिखा है। नए स्मार्टफोन की सेल 6 अगस्त को होगी। इस स्मार्टफोन के दो वेरियंट हैं। भारत में फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 57,999 रुपये होगी।


क्या है आसुस रोग फ़ोन 3 की खासियत
यह एक 5जी स्मार्टफोन है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला फ्लैगशिप है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें Adreno 650 GPU का इस्तेमाल किया गया है। ताकी फोन गर्म ना हो इसके लिए फोन में कूलिंग वेंट्स तक दिए गए हैं। फोन में 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz के रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपॉर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।



फटॉग्रफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 8K विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करती है।

Asus ROG Phone 3 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस Snapdragon- 865 Plus
स्टोरेज-128 GB
कैमरा- 64MP + 13MP + 8MP
बैटरी- 6000 mAh
डिस्प्ले- 6.59" (16.74 cm)
रैम-8 GB

Post a Comment

0 Comments