अपहरण नहीं खुद किशोरी गयी थी प्रेमी के साथ, फिरौती में मांगी एक करोड़ रुपये

एटा। खुद का अपहरण बता कर परिवार से मन मुताबिक पैसे वसूलने और क्राइम सीन देखकर खुद गायब होकर परिवार को अपहरण होने की बात कहकर परेशान करने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। शनिवार को मारहरा थाना पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा कर किशोरी को बरामद कर प्रेमी को दबोचा है। पकड़े गए आरोपित ने ही फोन करके किशोरी के पिता से एक करोड़ ​रुपये की फिरौती मांगी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मरहरा थाने क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद छह थानों की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने शनिवार को नगला भजना निवासी पवन को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी से पूछताछ के बाद अपहरण की कहानी शाम होते-होते प्रेम-प्रसंग व आरोपित द्वारा किये दुष्कर्म में बदल गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि किशोरी से की गयी पूछताछ में सामने आया कि किशोरी का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह स्वयं गुरुवार की रात को प्रेमी पवन के साथ गयी थी। यही नहीं पवन ने ही किशोरी के पास मौजूद उसके पिता के फोन से आवाजें बदल-बदलकर फिरौती में एक करोड़ रुपये की रकम मांगी थी। पुलिस ने आरोपित पवन को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के साथ दुष्कर्म व हत्या की धमकी दे फिरौती मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा​ दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments