राजधानी लखनऊ में कोरेना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में रिकॉर्ड 308 कोरेना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरेना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में रिकॉर्ड 308 कोरेना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में अभी तक 1971 कोरेना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
इस इलाके में मिले कोरोना के मरीज
अलीगंज में 12, इंदिरा नगर में 10, गोमती नगर में 9, आशियाना में 8, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, आलमबाग, राजाजीपुरम से 5-5, कैंट, चिनहट, हजरतगंज, जानकीपुरम, कल्याणपुर, चौक, पारा, मड़ियाओ, कल्याणपुर से 4-4, गोमती नगर विस्तार, विकासनगर, सीतापुर रोड, पीरनगर, गुडंबा, कृष्णा नगर, मोहनलालगंज से 3-3, पूरब गांव, मेहंदी गंज, मवैया, सुंदर बाग, शारदा नगर, टिकैत गंज, कैसरबाग, हुसैनाबाद, उतरेठिया, सुल्तानपुर रोड, उदय गंज, रिवर बैंक कॉलोनी, पुराना हैदराबाद से 1-1 मरीज सामने आया है.
लखनऊ डीएम ने जारी किए आदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शासकीय एवं निजी कार्यालयों ,बैंक्स में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य कर दिया है. कोविड-19 हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनेटाइज़र रखना अनिवार्य होगा.
0 Comments