बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राफेल को लेकर कही यह बड़ी बात



भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए ऐतिहासिक क्षणों के बीच बुधवार को राफेल लड़ाकू विमान लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Jet) के पहले जत्थे ने अंबाला में सुरक्षित लैंडिंग की।


फ्रांस (France) से खरीदे गए ये राफेल लड़ाकू विमान लड़ाकू विमान हरियाणा (Haryana) के अंबाला एयरबेस (Ambala Airbase) पर उतरे। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauriya) ने अंबाला में विमानों की अगवानी की। वहीं, राफेल लड़ाकू विमान जेट विमानों के हिंदुस्तान पहुंचने पर बॉलीवुड जगत से भी रिएक्शन आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने ट्वीट कर राफेल के हिंदुस्तान आने पर खुशी जाहिर की।

परिणीति चोपड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ''ये मेरे होमटाउन के लिए ऐतिहासिक क्षण है। घर के ऊपर से हवाई जहाज को गुजरते देख व उनकी आवाजों को सुन मेरा बचपन बीता है। गर्व है भारतीय व अंबालियन होने पर। ''


PM मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर किया राफेल लड़ाकू विमान विमानों का स्वागत
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राफेल लड़ाकू विमान विमानों की लैंडिग का वीडियो शेयर कर अपने अनोखे अंदाज में विमानों का स्वागत किया। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने संस्कृत में किए अपने ट्वीट में लिखा, ''राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च.. नभः स्पृशं दीप्तम्। । स्वागतम्!''

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी राफेल लड़ाकू विमान विमान का वीडियो शेयर करके लिखा, ''गति से लेकर हथियारों की क्षमताओं तक, राफेल लड़ाकू विमान बहुत आगे का है! मुझे यकीन है कि ये दुनिया स्तरीय फाइटर जेट एक गेम चेंजर साबित होंगे। मैं इस जरूरी दिन पर पीएम नरेंद्र मोदी जी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी, भारतीय वायु सेना व सारे देश को शुभकामना देता हूं। ''


Post a Comment

0 Comments