अच्छी नौकरी की तलाश करने वाले यहां से प्राप्त करें विभिन्न भर्तियों की जानकारी, करें आवेदन



कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, महाराजा सयाजीराव बड़ौदा विश्वविद्यालय, ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग और बृहन्मुंबई नगर निगम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

इनके जरिए कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनके लिए अलग-अलग योग्यता वाले उम्मीदवारों का चयन भिन्न-भिन्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन से पहले इच्छुक उम्मीदवारों को इन सभी भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे तारीखें और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ना चाहिए।


#1

ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती


कोचीन शिपयार्ड सीमित ने 350 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसके लिए 4 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी।

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं। इसते तहत उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

इसके लिए उम्मीदवारों का चयन उनके डिप्लोमा में प्राप्त नंबरों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा।


#2

प्रोग्रामर सहित कई पदों पर हो रही भर्ती


महाराजा सयाजीराव बड़ौदा विश्वविद्यालय ने वरिष्ठ प्रोग्रामर, लेखा लिपिक, कार्यक्रम अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में BE और MCA किया है तो आप इस भर्ती के लिए योग्य है।

इन पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार होगा।


#3

ओडिशा में निकली उद्योग संवर्धन अधिकारी के पदों पर भर्ती


ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने उद्योग संवर्धन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए 16 अगस्त से आवेदन किए जा सकते हैं।

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियर की डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं।

इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18-31 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


#4

प्रयोगशाला तकनीशियन पदों के लिए करें आवेदन


बृहन्मुंबई नगर निगम ने प्रयोगशाला तकनीशियन के पदों पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए 24 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में BSc कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इतनी ही नहीं उनकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

उम्मीदवारों के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments