डेढ़ साल बाद लौटे पिता के आते ही पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत

मथुरा। मथुरा दरवाजा पुलिस चौकी क्षेत्र के राया गली में डेढ़ साल बाद पिता के घर आने के बाद गुरूवार दोपहर उसके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजवाया है, वहीं पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है। 


गुरूवार शाम मृतक के पिता दानबिहारी ने बताया कि वह डेढ़ साल बाद आज ही वापस लौटा और अपने 30 वर्षीय पुत्र राजेश को आवाज दिए जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने भाई के लड़के से जानकारी करने को बोला। उसने जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला और पर्दा लगा हुआ था।


पर्दा हटाकर देखा तो युवक पंखे से लगे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments