रिलेशनशिप की खबरों के बीच विक्की कौशल ने खास अंदाज में कैटरीना को दी... 



बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने गुरुवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर अभिनेता विक्की कौशल ने उन्हें बधाई दीं. विक्की द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर साझा किया गया, जिसमें कैटरीना छत पर मुस्कुराते हुए अपनी बाहें फैलाएं नजर आ रही हैं. इसके साथ विक्की ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे कैटरीना."

पिछले कुछ दिनों से दोनों के आपस में डेटिंग करने की बात सुर्खियों में है, हालांकि किसी ने भी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. गुरुवार को कैटरीना के जन्मदिन पर उन्हें कुछ और भी सितारों ने बधाई दीं, जिनमें सलमान खान सहित उनके प्रशंसक भी शामिल रहे.


आपको बता दें कि कैटरीना कैफ जो कि एक ब्रिटिश मॉडल थीं और उन्हें आज भी बहुत अच्छी हिंदी बोलनी नहीं आती. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में खास जगह पाई है. फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद सलमान खान थे जिन्होंने कैटरीना कैफ को पहला बड़ा ब्रेक दिया था. फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में कैटरीना सलमान खान के साथ नजर आई थी. इतना ही नहीं दोनों के अफेयर की खबरें भी लगातार सामने आती रही थी.

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में कैटरीना 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं, जिसके निर्देशक रोहित शेट्टी हैं.

Post a Comment

0 Comments