कानपुर में विकास दुबे का एनकाउंटर !



कानपुर में विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर , (Vikas Dubey's encounter in Kanpur)

- शाजापुर : गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर जा रही यूपी STF

- राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से लेकर जा रही यूपी STF

- आगरा-मुंबई हाइवे से ले लेकर जा रही STF पुलिस

- विकास को उज्जैन से किया गया है गिरफ्तार

- उत्तर प्रदेश में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का है मुख्य आरोपी

आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे को लेकर कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसमें विकास दुबे भी सवार था. फिलहाल, गाड़ी में सवार सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. अभी कंफर्म नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं.

मौका-ए-वारदात पर मौजूद आजतक की टीम से बात करते हुए एक एसटीएफ अफसर ने कहा कि इस गाड़ी में विकास दुबे सवार था. हालांकि, पुलिसकर्मी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.


Post a Comment

0 Comments