गैंगस्टर विकास दुबे की कलंक कथा का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. कानपुर कांड के अपराधी विकास दुबे के सगे जीजा दिनेश तिवारी ने कई राज खोले हैं. उन्होंने कहा कि इसके यहां कोई भी भला आदमी नहीं था. दिनेश तिवारी ने कहा कि विकास दुबे ने अपने सगे भाई की हत्या तक कर दी थी.
लखनऊ: गैंगस्टर विकास दुबे की कलंक कथा का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. कानपुर कांड के अपराधी विकास दुबे के सगे जीजा दिनेश तिवारी ने कई राज खोले हैं. उन्होंने कहा कि इसके यहां कोई भी भला आदमी नहीं था.
दिनेश तिवारी ने कहा कि विकास दुबे ने अपने सगे भाई की हत्या तक कर दी थी. वो कभी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाता था. वो बहुत बड़ा पापी था. विकास दुबे ने अपनी मां की भी इज्जत नहीं की. उसने अपनी मां को भी मारा था.
विकास दुबे के जीजा ने कहा कि उसे हथियारों का काफी शौक था. इसके घर मे असलहे थे. इसके पास अपने नौकर के नाम से भी असलाहे थे. वो कभी भी किसी को नहीं बख्शता था.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला पांच लाख का इनामी और कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.
0 Comments