राजस्थान की सियासी हलचल किसी फिल्म के क्लाइमैक्स की तरह दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है. पहले विधायकों की रिसॉर्ट पॉलिटिक्स हुई, फिर कोर्ट में मामला गया और अब तीन ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि उनमें गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील हो रही है.
ये ऑडियो इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार बचाने लायक संख्या बल जुटाकर मीडिया से कहा था कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत और कॉल रिकॉर्ड हैं कि उनकी सरकार को गिराने के लिए पैसों के लेनदेन की बात की जा रही थी.
गुरुवार की शाम अचानक ऐसे तीन ऑडियो वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. इन तीन ऑडियो में एक ऑडियो एक मिनट 37 सेकेंड का, दूसरा 2 मिनट एक सेकेंड का और तीसरा ऑडियो कुछ बड़ा छह मिनट 18 सेकेंड का है. इन ऑडियो में जो लोग बात कर रहे हैं वे हिंदी, अंग्रेजी और मारवाड़ी में बोल रहे हैं. इन ऑडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील का ऑडियो है. हालांकि इन ऑडियो की सत्यता की पुष्टि होना अभी बाकी है.
वहीं ऑडियो क्लिप पर कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सफाई देते हुए कहा है, 'ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. सीएम हताशा में है और फर्जी ऑडियो तैयार करवाकर दबाव बनाया जा रहा है. मेरी कोई बात नहीं हुई. ये पूरी तरह से फर्जी है.' इसके अलावा ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बीजेपी पर हमला बोला है.
तीन ऑडियो क्लिप
ऑडियो 1: इसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि दो-तीन दिन में संख्या पूरी हो जाएगी. 2 लोग हैं जो हिचकिचा रहे हैं, उनकी डायरेक्ट आप से बात है. कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है तुरंत काम होगा. इसी में एक व्यक्ति बोल रहा है कि अब हमें 8 से 10 दिन रुकने की हिम्मत रखनी होगी. राज इतने दिन बाड़ेबंदी में नहीं रह सकता. जैसे ही बाहर आएंगे अपने पास आएंगे. दूसरा कहता है- मैं भी समझता हूं होटल से राज नहीं चलता. संख्या बल है नहीं.
ऑडियो 2: इस ऑडियो में शख्स कह रहा है कि हां, ठीक है साहब सारी बात हो गई. कोई शंका नहीं रही. दूसरा व्यक्ति कहता है कि मेरे पास आपकी और एक जिम्मेदारी है, आपकी बात हो गई. आपकी वरिष्ठता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. चिंता मत करो.
ऑडियो 3: इसमें एक व्यक्ति कहता सुनाई दे रहा है कि जो साथी हमारे दिल्ली में बैठे हैं वो पैसा ले चुके हैं. पहली किस्त पहुंच चुकी है. फिर कब मिल रहे हैं, कल? दूसरा जवाब में कहता है कि कल मिलते हैं. पहला लीगली मूव करने के बात कहता है तो दूसरा पूछता है कि आप उन्हीं के साथ हैं न. पहला- हां में जवाब देता है.
0 Comments