कमरे में बेटी को इस हालत में देख पिता के उड़े होश, ऐसे खुली पति की सबके सामने पोल



नई दिल्ली: भजनपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका रितु (30) है। ससुराल पक्ष का कहना है कि रितु ने खुदकशी कर ली। लेकिन मायका पक्ष का आरोप है कि रितु की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि मामले की एसडीएम जांच हो रही है।

जानकारी के मुताबिक रितु परिवार के साथ भजनपुरा इलाके में रहती थी। उसके परिवार में दो बच्चे पति के अलावा परिवार के अन्य सदस्य हैं और उसका मायका नर्मदा अपार्टमेंट, प्रेसिडेंट एस्टेट में है। रितु की करीब चार साल पहले भजनपुरा में रहने वाले आलोक के साथ शादी हुई थी। रितु के भाई विकास ने बताया कि आलोक शादी के बाद से ही कार की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि उनके पिता राष्ट्रपति भवन में इलेक्ट्रिशियन है। कार की मांग वह पूरी कर नहीं कर पा रहे थे। लेकिन कई बार बीच-बीच में आलोक को पैसे देते रहते थे। लेकिन उसका लालच बढ़ता जा रहा था। शराब पीकर वह रितु के साथ मारपीट करता था। गत 11 जून को वह रितु और बच्चों को मायका छोडऩे पहुंचा था। लेकिन कोरोना की वजह से प्रेसिडेंट एस्टेट में बाहर से किसी को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। इसकी वजह से रितु वापस लौट गई।

शनिवार रात को उनके पास आलोक का फोन आया। उसने बताया कि रितु ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और वह फांसी लगा रही है। विकास ने दरवाजा तोडऩे के लिए कहा। इसके बाद विकास माता-पिता के साथ यहां पहुंच गए। लेकिन तब तक पुलिस भी आ चुकी थी और रितु का शव कब्जे में ले लिया था। विकास ने बताया कि रितु के कमरे का दरवाजा बिना तोड़े ही खुला हुआ था। इस संबंध में पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी हालांकि मामले की एसडीएम जांच हो रही है।


Post a Comment

0 Comments