ग्रीन आंखों वाली ये अभिनेत्री सलवार सूट में लगती है बेहद सुंदर, खूबसूरती है परियों जैसी

सलवार सूट किसी भी लड़की के वॉर्डरोब में अहम भूमिका निभाता है। मौका चाहें फॉर्मल हो या कैजुअल सलवार सूट में आपका लुक हमेशा ही अच्छा लगता है। कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियों को ही नहीं अभिनेत्रियों को भी सलवार सूट काफी अच्छा और खूबसूरत लुक देते हैं। सीरियल ये हैं मोहब्बतें में रूही भल्ला का किरदार निभा रही अभिनेत्री अदिति भाटिया सलवार सूट में बहुत खूबसूरत लगती हैं।




एक वर्ष की उम्र अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अदिति 19 वर्ष की हो चुकी हैं। बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल में अनेकों भूमिकाएं निभा चुकी अदिति को रूही के किरदार में इतना प्यार और दुलार मिला है कि लोग उन्हें उनके असली नाम से कम ही जानते है। सीरियल में रूही वेस्टर्न और इंडियन हर तरह की ड्रेसेज पहने नजर आती हैं लेकिन इनके सलवार सूट वाले लुक सबसे ज्यादा दिलकश लगते हैं।




गोरा रंग, लंबे बाल और हरी आंखें रूही की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। बाल कलाकार के रूप अपना करियर शुरू करने के बाद अदिति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलते गए और उनकी अभिनय क्षमता भी निखरती गई। सिर्फ अभिनय ही नहीं अदिति पढ़ाई में भी काफी तेज है। पिछले वर्ष बारहवीं की परीक्षा इन्होने काफी अच्छे नंबरों से पास की और अपने कॉलेज के टॉप फाइव स्टूडेंट्स में अपनी जगह बनाई।


अदिति फिलहाल एक्टिंग में ही अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती है, साथ ही साथ वो कॉमर्स विषय के साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रख रही हैं। अदिति का नेचर बहुत ही स्वीट और लाइट है, हंसते खिलखिलाते रहने वाली अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अलग अलग स्टाइल में सेल्फी खींचना और फैन्स के साथ शेयर करना इन्हे बहुत पसंद है।




शूटिंग के समय थोडा थोडा समय निकालकर अदिति को एक्टर्स के साथ खूब मस्ती करती हैं, इनका सभी के साथ अच्छा और दोस्ताना रिश्ता है।


ये हैं मोहब्बतें के अलावा अदिति विवाह, चांस पे डांस, पाठशाला, द ट्रेन आदि फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।


Post a Comment

0 Comments