तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था.. , पढ़िए मजेदार चुटकुले

1. पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा-तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?


पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी

उसने इशारों में कहा-मुझे ऐसी चीज लेकर दो

जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए…।

.

.

.

शाम को ही पति ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी…

पति का हाल ना ही पूछो तो बेहतर है.. ..

……………………………………………………………………………………….

2. एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था…

कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी

बारिश शुरू हुई…

माहौल अफरातफरी वाला हो गया….

आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला

लगता है पहुंच गई….

…………………………………………………………………………………………..

3. टिंकू पत्नी के साथ अपने ऑफिस गया – वहां उसने देखा कि बॉस की पत्नी बॉस की गोद में बैठी है…

टिंकू बोला- चल लाजो…! ऐसे ऑफिस में काम नहीं करते जहां बैठने के लिए कुर्सी भी न हो…

………………………………………………………………………………………….

4. कपिल अपने दोस्त से:  यार जरा पास वाले घर से डॉक्टर को बुला ला।

दोस्त : लेकिन यार तू तो खुद एक डॉक्टर है।

कपिल: पर मेरी फीस बहुत ज्यादा है।

………………………………………………………………………………………….

5. पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बैलन मारा।

पति – मारा क्यों??

पत्नी – तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है जिस पर शबनम लिखा है।

पति – अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस में दांव लगाया था उसका नाम शबनम है।

पत्नी – सॉरी

अगले दिन पत्नी ने पति को फिर बैलन से मारा

पति – अब क्यों मारा???

पत्नी – तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था…


Post a Comment

0 Comments