कानपुर शूटआउट: विकास दुबे का भांजा बोला- मैं करूंगा कंस मामा का वध



कानपुर. आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) की तलाश जारी है. वहीं, दूसरी तरफ कानपुर देहात (Kanpur Dehat) का रहने वाला विकास दुबे का भांजा ध्रुव त्रिपाठी ने कहा कि अब वक्त आ गया है, मैं करूंगा अपने कंस मामा का वध. ध्रुव ने बताया कि सालों से मामा ने कोई संपर्क नहीं किया है. यह वह रिश्ता है जिसकी वजह से ध्रुव और उसके पूरे परिवार को सबसे ज्यादा दर्द और तकलीफ झेलनी पड़ी है. अपने पिता को थाने में देख आवेश में आकर ध्रुव ने कहा कि अगर उसे आज हत्यारा विकास मामा मिल जाएगा तो हो उसकी हत्या कर देगा.

ध्रुव बताते हैं कि मेरी पिता दिनेश तिवारी को बीते 3 दिनों से पूछताछ के लिए शिवली कोतवाली में बैठाया हुआ है. न्यूज़ 18 से बातचीत में दिनेश तिवारी ने बड़ा बयान दिया. दिनेश तिवारी कहते हैं कि विकास ने जो काम किया है, हम कानून तोड़कर उसे मार देते. बहनोई दिनेश तिवारी ने बताया कि इसने अपनी मां को कई बार मारा, उनके पिताजी तो विक्षिप्त रहते हैं. उन्हें सेंस नहीं है. दवा के बल पर चल रहे हैं. नहीं तो अब तक खत्म हो चुके होते.

6 राज्यों में दी जा रही दबिश
घटना के बाद से ही मुख्या आरोपी व उसके गुर्गों की तलाश के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस की 60 टीमें गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है. इसके अलावा 500 लोगों के फ़ोन सर्विलांस पर हैं. बावजूद इसके 48 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी हत्यारा विकास दुबे अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस को आशंका है कि वह दूसरे राज्यों में छिपा हो सकता है. लिहाजा कई पुलिस की टीम अन्‍य राज्यों में भी उसकी तलाश कर रही है.

विकास दुबे के पास मौजूद है पुलिस से लूटी गई AK-47 व अन्य असलहे

फरार चल रहे विकास दुबे की तलाश में पुलिस चप्पे-चप्पे को छान रही है. पुलिस को आशंका है कि वह चंबल के रास्ते बीहड़ों से होते हुए मध्य प्रदेश व राजस्थान भाग सकता है. पुलिस ने चंबल में भी तलाशी अभियान चला रही है. बता दें विकास दुबे के पास पुलिस लूटी गई एके-47 और अन्य असलहा  मौजूद हो सकता है.

Post a Comment

0 Comments