गोपालगंज: बरौली में रिंग बांध के टूटते ही धराशायी हो गया सारण मुख्य बांध, NH-28 पर बड़े वाहनों का परिचालन ठप





गोपालगंज. बरौली के देवापुर में सारण प्रमुख बांध टूट गया है. इसके अलावा मांझागढ़ प्रखंड के पुरैना में भी सारण बांध टूट गया है. इसकी वजह से गंडक नदी का तेज बहाव एनएच 28 (NH-28) की तरफ बढ़ रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा सारण बांध के किनारे बसे गांव में माइकिंग कराई जा रही है. लोगों का अलर्ट किया जा रहा है. बता दें कि गोपालगंज (Gopalganj) में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी का बहाव (Flood Water Flow) था जिसकी वजह से जिले में ततबंधों पर कई जगह रिसाव हो रहा था. बीती रात सिकटिया में रिसाव हो रहा था. उसके बाद सूचना मिली की बरौली के देवापुर रिंग बांध में रिसाव शुरू हो गया. जबतक अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का ज्याजा लेते तब तक देखते ही देखते यह रिंग बांध ताश के पत्तों की धराशायी हो गया. रिंग बांध के टूटने की वजह से गंडक नदी (Gandak River) का तेज बहाव बरौली के देवापुर गांव के समीप सारण मुख्य बांध की तरफ बढ़ने लगा और अचानक खबर आई की रात को करीब 11 से 12 के बीच में सारण बांध टूट गया.

Post a Comment

0 Comments