Shahid Afridi का विवादित बयान, कहा हमसे हारने के बाद माफी मांगती थी टीम इंडिया



Shahid Afridi ने कहा है कि हमने भारतीय टीम को इतना हराया है कि वो मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे।

India Pak Cricket Match हमेश से ही जोश और भावनाओं को बढ़ाने वाले होते हैं। भारत और देश पाकिस्तान के बीच किसी भी खेल में मुकाबला हो, लेकिन प्रशंसकों का जोश उफान पर होता है। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी मैदान पर खिलाड़ियों को खेलते देखने की चाहत रखते हैं। दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर बात हो तो फिर मैदान और मैदान के बाहर दोनों ही तरफ बयानबाजी जमकर होती है। हालांकि, इस मामले में हर बार पाकिस्तानी खिलाड़ी मात खा जाते हैं। ऐसा ही इस बार भी हुआ है जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विवादित बयान दिया है। इनके इस बयान के बाद वो भारतीय खेल प्रेमियों के निशाने पर आ गए हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने भारत को इतनी बार हराया है कि मैच हारने के बाद वे हमसे माफी मांगते थे।

अफरीदी ने यूट्यूब के शो क्रिक कास्ट में कहा, हमने हमेशा भारत के खिलाफ मैच का पूरा आनंद उठाया है। हमने उनको काफी बार हराया। हमनें उन्हें इतना हराया कि हमसे वे मैच के बाद माफी मांगते थे। अफरीदी ने साथ ही कहा कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में मजा आता था। पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 मैच खेलने वाले अफरीदी भारत के विवादित

यह पहली बार नहीं है जब अफरिदी ने ऐसा विवादित बयान दिया है। हमेशा की तरह इस बार फिर वो अपने बयान के कारण भारतीय खेल प्रेमियों के निशाने पर आ चुका हैं। फैन्स ने अफरिदी का बयान मीडिया में आने के बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने तो लिखा है कि माफी बाप नहीं बल्कि बेटा मांगता है।

वहीं एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है, आप दिमागी रूप से ठीक तो हो ना, आपको आराम की जरूरत है।

वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया को कोरोना हमले के बाद अफरिदी ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है।


Post a Comment

0 Comments