Whatsapp के नए फीचर से खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज, जानें कैसे



सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp जल्द एक नया फीचर लाने वाला है जिसे सेल्फ डिसट्रकटिंग नाम दिया गया है। इस फीचर से यूजर अपने भेजे गए मैसेज को भेजते समय एक समय निर्धारित कर सकते हैं और इस समय पर यह मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा। इस फीचर की जानकारी वेब बीटा इन्फो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिली है। अभी Whatsapp ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है।

Android Beta पर दिखा Whatsapp का नया फीचर

वेब बीटा इन्फो के मुताबिक, व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम एक्सपायरिंग मैसेज रखा गया है। इस फीचर को व्हाट्सऐप एंडरोइड बीटा वर्जन 2.20.197.4 पर देखा गया है। यूजर्स इस फीचर की मदद से 7 दिनों के बाद भी भेजे गए मैसेज को auto delete कर सकते हैं। इससे पहले भी फीचर को डिलीट मैसेज के नाम से एंडरोइड बीटा पर देखा जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, व्हाट्सऐप यूजर्स इस नए फीचर से एक घंटे, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीने और एक वर्ष के बाद के चैट भी ऑटो डिलीट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप का कहना है कि इस फीचर से यूज़र्स को बहुत फायदा होगा।

Whatsapp ऑटो डिलीट मैसेज ऐसे करेगा काम

व्हाट्सऐप यूजर इस फीचर के ज़रिए भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए एक समय चुन सकते हैं और तय समय के बाद यह मैसेज खुद डिलीट हो जाएगा। बीटा वर्जन पर इस फीचर को डिसअपीयरिंग मैसेज के नाम से भी देखा गया है।

Whatsapp अपने नए फीचर पर कर रहा है काम

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए मल्टी डिवाइस फीचर लॉन्च करने वाला है। इस फीचर से यूजर एक अकाउंट को चार और डिवाइस पर कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि डाटा सिंक करने के लिए Wi-Fi का उपयोग करना होगा। अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

Post a Comment

0 Comments