नई दिल्ली:
पिछले दिनों पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के साथ ही एक बड़े वर्ग और उनके चाहने वालों ने यह कहने में देर नहीं लगायी कि एमएस (MS Dhoni) को इस तरह नहीं जाना चाहिए था. भला यह क्या बात हुई कि इंस्टाग्राम पर चार लाइन लिखकर खेल से संन्यास ले लिया. बहरहाल, अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) एक नए ही विचार के साथ सामने आए हैं. इरफान पठान ने लिखा है कि बहुत से लोग संन्यास ले चुके उन खिलाड़ियों के लिए फेयरवेल मैच के बारे में बात कह रह हैं, जिन्हें अच्छी तरह विदायी नहीं मिली.
इरफान ने प्रशंसकों से राय लेते हुए कहा कि उस चैरेटी-कम-फेयरवेल मैच के बारे में क्या विचार हैं, जो संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की टीम और वर्तमान टीम इंडिया (Team India) के बीच खेला जाए. इरफान पठान इस मैच के लिए अपनी टीम भी चुन ली है, और जब एक बार आप इस टीम पर नजर डालते हैं, तो एक बार को मन में आता है कि टीम विराट के लिए इस टीम से निपटना खासा मुश्किल हो सकता है. कारण यह पठान ने संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की जो टीम चुनी है, उसके ज्यादातर खिलाड़ी अभी भी फिट हैं. चलिए आप टीम पर नजर दौड़ा लीजिए.
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी, अजीत अगरकर, जहीर खान और प्रज्ञान ओझा
इरफान की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है, जो टीम विराट को चैलेंज दे सकता है. फिर चाहे जहीर खान हों या युवराज सिंह. पठान ने अपनी तरफ से यह रचनात्मक विचार पेश किया है. और अगर बीसीसीआई मैच कराता है, तो एक बात तय है कि इस मैच में न स्टेडियम दर्शकों से ठसाठस भरा रहेगा, बल्कि टेलीविजन की टीआरपी भी अच्छी आएगी.
0 Comments