पिछले एक साल से हर तरफ महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चर्चा चल रही थी। मगर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर एमएस ने अपने संन्यास के ऐलान के साथ ही सभी चर्चाओं पर फुल स्टॉप लगा दिया। हालांकि यही माही का अंदाज़ है कि वह ऐसे बड़े-बड़े फैसले अचानक ले लेते हैं। जब सभी साथी खिलाड़ी व फैंस उन्हें अगली पारी की बधाई दे रहे हैं। तो वीरेंद्र सहवाग ने भी पोस्ट करते हुए दिल छू लेने वाली बात लिखी।
वीरेंद्र सहवाग ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
एमएस धोनी ने 15 अगस्त को अचानक से ही संन्यास का ऐलान करके एक बार फिर ये साबित कर दिया की वह अनप्रिडिक्टबल हैं। वह बड़े-बडे़ फैसले आसानी से कहीं भी ले सकते हैं। माही के संन्यास के ऐलान ने मानो सभी को हैरान कर दिया है।
पूरी क्रिकेट बिरादरी उनके योगदान को याद करती नजर आ रही है। इसी क्रम में वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर माही को अगली पारी की बधाई देते हुए लिखा- धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना एक इंपॉसिबल मिशन है। एमएस धोनी जैसा ना कोई है, ना कोई था और ना ही कोई होगा। खिलाड़ी आते हैं, जाते हैं लेकिन ऐसा कूल माइंड खिलाड़ी शायद ही कभी आए। धोनी की आकांक्षा रखने वाले लोगों से उनका जुड़ाव कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए परिवार के सदस्य जैसा था। ओम फ़िनिशाय नमः
15 अगस्त को माही ने किया संन्यास का ऐलान
एमएस धोनी पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने आखिरी बार भारत की जर्सी न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहनी थी, जहां माही ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही एमएस ने दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ओर मुड़कर नहीं देखा।
एक साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहने वाले माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने 4 मिनट 7 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसे अपनी क्रिकेट की तस्वीरों से सजाते हुए बैकग्राउंड में ‘मैं पल दो पल का साथी हूं, पल दो पल मेरी हस्ती है’ गाना भी लगाया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- आप सभी के प्यार व सपोर्ट के लिए शुक्रिया। अब 7.29 मिनट से मुझे रिटायर मान लीजिए।
0 Comments