जानें कब इस दुनिया में आएगा करीना कपूर और सैफ अली ख़ान का दूसरा बेबी?



पटौदी ख़ानदान की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान फिर से मां बनने वाली हैं। जी हां करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं। Photo- Kareena Insta...

 पटौदी ख़ानदान की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान फिर से मां बनने वाली हैं। जी हां, करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और इस बात जानकारी सैफ अली ख़ान और करीना कपूर ने ख़ुद अपने फैंस को दी है। जब से करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई है तब से सैफीना को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। पटौती परिवार और कपूर परिवार दोनों की परिवार काफी खुश हैं। करीना के पिता और बच्चे के होने वाले नाना रणधीर कपूर ने भी इस मौके पर अपनी खुशी ज़ाहिर की है और बताया है कि नया मेहमान कब घर में आना वाला है।

रणधीर कपूर ने बताया कि सैफ और करीना ने कुछ दिन पहले ही हमें इस बारे में बताया। मैं बहुत ज्यादा ख़ुश हूं। करीना की डेट अगले साल यानी 2021 में मार्च के आसपास की है’। वहीं रणधीर कपूर ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा, ‘जब मुझे ये पता चला तो बहुत खुशी हुई। मैं तो करीना से बहुत वक्त से कह रहा था कि तैमूर के खेलने के लिए एक भाई या बहन की जरूरत है। हम सब बहुत खुश हैं और दुआ तक करते हैं कि बच्चे स्वस्थ रहे’।

इससे पहले जब तक ये खबर कन्फर्म नहीं की हुई थी रणधीर कपूर ने बयान दिया था, 'मैं उम्मीद करता हूं कि ये खबर सच हो। मुझे इससे बहुत ख़ुशी होगी। दो बच्चे तो होने ही चाहिए, एक दूसरे को कंपनी देने के लिए’।  

करीना-सैफ ने जारी किया था ये स्टेटमेंट: अपने बयान में दोनों ने कहा था, 'हमें ये बताते हुए काफी ख़ुशी महसूस हो रही है कि हम अपने परिवार में एक और सदस्य जोड़ने जा रहे हैं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।'



Post a Comment

0 Comments