#घोसला तो पक्षी ही बनाते हैं। जब भी हम घोसले के बारे में कुछ सुनते हैं तो हमारे दिमाग में जो पहली चीज आती है वह है पक्षी, लेकिन अगर हम आपको कहें कि एक गांव ऐसा भी है जहां चिड़ियां ही नही इंसान भी घोसला बनाते हैं
#मौसम के हिसाब से ये घर बेहद आरामदेह है ये घर गर्मी के मौसम में ठन्डे और ठंडी में गर्म रहते हैं। अपने अनोखे पन के कारण यह गांव दुनियाभर में जाना जाता है।
#ईरान का एक गाँव कंदोवन जो की 700 साल पुराना है ऐसा है जहाँ लोग चट्टानों में घोसला बना कर रहते हैं। ईरानियों ने यह गांव मंगोलों के हमलों से बचाने के लिए बनाए थे। मंगोलों के हमलों से बचाने के लिए ईरानियों ने ज्वालामुखी से बनी चट्टानों को खोद कर ये घर बनाए थे।
0 Comments