रविवार को करें सूर्य देव की पूजा, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त





आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 16 August 2020: आज 16 अगस्त को हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज रविवार भी है. रविवार को सूर्य देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और यशगान की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस दिन ग्रहों की चाल के बारे में.

16 अगस्त 2020- आज का पंचांग

आज की तिथि : द्वादशी - 13:52:23 तक



आज का नक्षत्र : आर्द्रा - 07:03:03 तक
आज का करण : तैतिल - 13:52:23 तक, गर - 25:20:08 तक
आज का पक्ष : कृष्ण
आज का योग: वज्र - 07:51:02 तक

आज का वार : रविवार

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय : 05:50:59



सूर्यास्त का समय : 18:59:03
चंद्रोदय का समय: 27:36:00
चंद्रास्त का समय : 17:00:59
चंद्र राशि : मिथुन - 24:52:59 तक

Post a Comment

0 Comments