प्रियंका चोपड़ा के बेडरूम में आधी रात पकड़े गए थे शाहिद कपूर, एक सैंडविच पर रिश्ता गया टूट !

25 जनवरी 2011 को सुबह साढ़े सात बजे इनकम टैक्स अधिकारियों की एक टीम ने प्रियंका चोपड़ा के वर्सोवा स्थित फ़्लैट की कॉलबेल बजायी तो तौलिया लपेटे शाहिद कपूर ने दरवाजा खोला. अधिकारियों को एकबारगी ऐसा लगा कि उन्होंने गलत दरवाजा खटखटा दिया है. अधिकारियों ने कन्फर्म करने के लिए जब शाहिद से प्रियंका चोपड़ा के बारे में पूछा तो शाहिद अंदर की तरफ भागे और बेडरूम में घुस गए.

प्रियंका चोपड़ा के घर ये आईटी की रेड उनकी बेनामी संपत्तियों के कारण पड़ी थी. इस रेड में अधिकारियों को क्या मिला ये तो नहीं पता लेकिन प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर के रात के फ़साने से पूरा बॉलीवुड अवगत हो गया. प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान सफाई देते हुए कहा उन्होंने शाहिद को कॉफी पीने घर बुलाया था.

प्रियंका और शाहिद की मुलाक़ात विशाल भारद्वाज की फिल्म “कमीने ” के निर्माण के दौरान हुई. उन दिनों शाहिद और करीना का ब्रेकअप हो चुका था और वो अपने टूटे दिल का मरहम तलाश रहे थे. इधर स्वभाव से ही रोमांटिक प्रियंका चोपड़ा ने जब शाहिद को अकेला देखा तो चारे की तरह लपक लिया.

प्रियंका की सोहबत में करीना का गम गलत करते शाहिद के लिए कब प्रियंका के बेडरूम का दरवाजा खुल गया ये तो किसी को पता ही नहीं चला. कहा तो यहाँ तक जाता है कि शाहिद और प्रियंका ने गोवा में सगाई भी कर ली थी और जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाने को बेताब थे. लेकिन जल्द ही दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें भी आ गयी.

आपको ये भी बता दें की आखिर इनका रिश्ता टूटा क्यों. शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा पहले एक ही बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे. जब भी एक-दूसरे से मिलना होता दोनों एक-दूसरे के घर पहुंच जाते. एक दिन प्रियंका शाहिद के फ़्लैट पर पहुंची तो प्रियंका ने देखा कि शाहिद नॉनवेज सैंडविच खा रहे हैं. इसी सैंडविच को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई और जबरदस्त झगड़ा हो गया.

शाहिद प्रियंका के इस Dominating नेचर से इतने नाराज हुए कि उन्होंने प्रियंका से खुद को धीरे-धीरे अलग कर लिया और एक दिन दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया.


Post a Comment

0 Comments