EXCLUSIVE: सुशांत के पिता के साथ रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी का WhatsApp Chat वायरल







   


सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह की रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के बीच हुई बातचीत का व्हाट्सऐप चैट का स्किनशॉट सामने आया है.


नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह की रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के बीच हुई बातचीत का व्हाट्सऐप चैट का स्किनशॉट सामने आया है. इस चैट में सुशांत के पिता श्रुति मोदी से कहते हैं, 'मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे काम और उसे भी तुम देखती हो. वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहे थे. सुशांत से बात हुई थी तो कह कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं. अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए. इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था. अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं. फ्लाइट का टिकट भेज दो.'

Post a Comment

0 Comments