PAN-Aadhaar Link : जानियें ऑनलाइन और SMS के जरिए कैसे करें लिंक

सरकार ने पैन कार्ड धारकों को एक बार फिर बड़ी राहत दी है. सरकार अब आधार को पैन से जोड़ने की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी है. आयकर विभाग के अनुसार अगर पैन को निर्धारित अवधि में आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जाएगा.


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) 12 अंकों वाला आधार जारी करता है, जबकि आयकर विभाग किसी, व्यक्ति या इकाई को 10 अंकों (अंग्रेजी और अंकों को मिलाकर) वाला पैन जारी करता है.

सरकार ने कहा कि बायोमेट्रिक पहचानपत्र आधार से अबतक 32.71 करोड़ स्थायी खाता संख्या (पैन) जोड़े जा चुके हैं. माई गॉव इंडिया ने ट्विटर पर लिखा है, आधार से 32.71 करोड़ से अधिक पैन जोड़े जा चुके हैं. सरकार पहले ही आधार को पैन से जोड़ने की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी है. ट्वीट के अनुसार 29 जून तक 50.95 करोड़ पैन आबंटित किए गए हैं.

ऑनलाइन ऐसे लिंक करें पैन-आधार

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.


लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है.


अब आपके कंप्यूटर पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.


यहां आपसे पैन और आधार की जानकारी मांगी जाएगी.


पूरा प्रोसेस करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.


आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा.


SMS से ऐसे लिंक करें पैन-आधार

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें UIDPAN.


उसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें.


फिर 10 अंकों का पैन नंबर टाइप करें.


उसके बाद 567678 या 56161 पर मैसेज को सेंड कर दें.


मैसेज टाइप करने के दौरान स्पेस का इस्तेमाल नहीं होगा.


एक साथ में लिखना है UIDPAN बिना स्पेस के साथ आधार नंबर बिना स्पेस के साथ पैन नंबर.


ऑनलाइन चेक करें पैन आधार लिंकिंग

पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.


क्विक लिंक्स पर लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है.


अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.


आपको सामने की स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक दिखेगा, जिसपर क्लिक करें.


नया पेज खुलेगा और आपसे पैन और आधार नंबर मांगा जाएगा.


नंबर डालने के बाद आपको स्टेटस दिख जाएगा कि यह लिंक है या नहीं.



Post a Comment

0 Comments