खुलासा : दिशा की मौत के दिन ही प्लान हो गई थी Sushant Singh Rajput की हत्या



आईएसडी नेटवर्क। बुधवार की शाम रिपब्लिक भारत चैनल पर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया गया है। चैनल के मुताबिक 8 जून की रात ही सुशांत को मारने की साजिश रच ली गई थी। तीन आरोपियों ने सीबीआई के सामने कबूल किया है कि दिशा सालियान की असामान्य मौत के बाद कुछ आईटी प्रोफेशनल्स सुशांत के घर आए और आठ हार्ड डिस्क में सुशांत का सारा डिजिटल डाटा निकाल कर ले गए। जब सुशांत ने इसका विरोध किया तो सिद्धार्थ पिठानी, सैम्युअल मिरांडा और दीपेश सावंत के सामने सुशांत को धमकी दी गई। जानकारी है कि सुशांत का सारा डाटा डिलीट कर दिया गया। इन लोगों को रिया ने ही सुशांत के घर भेजा था।

सीबीआई के लिए जाँच का विषय है कि उस व्यक्ति का पता लगाए, जिसने ये काम करवाया। ये रहस्यमयी व्यक्ति अब भी सक्रिय है। अब तो निश्चित है कि ये तीनों आरोपी सीबीआई द्वारा जल्द गिरफ्तार होंगे और रिया को भी जल्दी गिरफ्तार कर लेना चाहिए। सीबीआई यदि रिया समेत गिरफ्तार नहीं करती तो इनकी जान को खतरा हो सकता है।

सीबीआई को अति शीघ्र ही रिया व अन्य महत्वपूर्ण गवाहों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन आईटी प्रोफेशनल्स को खोज निकालना चाहिए, जो सुशांत के घर से डाटा चुरा ले गए। रिया को फौरन गिरफ्तार कर उससे सच उगलवाने की आवश्यकता है। यदि वह फरार हो जाती है या उसे कुछ हो जाता है तो इस केस की महत्वपूर्ण कड़ी हमेशा के लिए गुम हो सकती है।

प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत केस की गहन जाँच की है। ईडी की प्रारंभिक जाँच से निकलकर आया है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स के बारे में गहरी जानकारी रखती हैं। उनके एक दोस्त के साथ चैट में हुई बातचीत के आधार पर ये बात कही गई है। पुलिस के डर से ये चैट डिलीट कर दी गई थी। ईडी ने ये चैट रिट्रीव कर उस बातचीत का पता लगाया है। ये बातचीत गौरव आर्या और नौकर सैम्युअल मिरांडा से की गई थी। गौरव के साथ हुई चैट में रिया लिख रही है कि वह हार्ड ड्रग्स का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करती। एक चैट में सैम्युअल लिख रहा है कि स्टफ ख़त्म हो चुका है। ईडी को पता चला है कि रिया ड्रग्स खरीदने का काम करती थी। जानकारी के अनुसार रिया सुशांत को लिक्विड में सीबीडी ऑयल नामक ड्रग मिलाकर देती थी।

तीन संदिग्ध अब कन्फर्म आरोपी बन चुके हैं। रिपब्लिक का खुलासा बता रहा है कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले को ‘टिप ऑफ़ आइसबर्ग’ बताकर पानी के भीतर की सच्चाई को दबाना चाहती थी। इधर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत का केस लेने के तुरंत बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्रग मामले में केस दर्ज कर लिया है। एनसीबी की टीम गुरुवार को मुंबई पहुंचकर जाँच शुरू कर देगी। अब इस केस पर सीबीआई, ईडी और एनसीबी मिलाकर तीन एजेंसियां काम करेंगी। अब मुंबई में एक्टिव सभी ड्रग डीलर्स की जाँच होगी। एनसीबी खंगालेगी कि रेव पार्टीज में कौन आता था और कौन सप्लायर था। एनसीबी पिछले तीन वर्ष के रिकॉर्ड चेक करेगी।

एनसीबी देखेगा कि ड्रग सिंडिकेट में कौन-कौन शामिल हैं। ऐसी खबर है कि एजेंसी के पास कुछ नेताओं और बॉलीवुड में कई कलाकार भी शामिल हैं। एजेंसी इसकी भी जाँच करेगी। ईडी के मुताबिक़ विदेश से यहाँ ड्रग लाकर खपाया जा रहा था। कोकीन, चरस, एमडी, हार्डकोर ड्रग्स, हेरोइन, गांजा, मारिजुआना की बड़ी खेप की सप्लाई मुंबई में की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक़ कोकीन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय ड्रग है।ईडी के मुताबिक़ इस रैकेट में कई जाने माने नाम शामिल हैं, जिनका खुलासा जल्दी ही किया जाएगा।

बुधवार को सीबीआई जाँच का छठवां दिन था। जाँच एजेंसी ने सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और दीपेश सावंत से गहन पूछताछ की। इन लोगों से सुशांत के फ़्लैट और डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई। कूपर अस्पताल भी अब संदेह के घेरे में है। सीबीआई ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ की।

चूँकि एम्स अब कह चुका है कि सीबीआई इस मामले की जाँच हत्या के एंगल से करे क्योंकि एम्स ने मौत को असामान्य बताया है। कुल मिलाकर सीबीआई अब आरोपियों को गिरफ्तार करने की स्थिति में छठवें दिन ही आ चुकी है लेकिन वह और प्रमाण जुटाने में लगी हुई है क्योंकि मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। मास्टरमाइंड अब भी बाहर से जाँच को प्रभावित करने और मुंबई पुलिस के पुरे इस्तेमाल में लगा हुआ है।




Post a Comment

0 Comments