मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल 2020 का पांचवा मैच आबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस की टीम ने 49 रन के अंतर से जीत लिया और इस मैच को जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए हैं.
मुंबई इंडियंस ने खड़ा किया 195 रन का बड़ा स्कोर
इस मैच का टॉस कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरूआत खराब रही, ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (1 रन) टीम के मात्र 8 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे.
हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 90 रन की एक बेहतरीन साझेदारी कर दी थी.
इन दोनों बल्लेबाजों की इस शानदार साझेदारी व अंत में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के कुछ अच्छे शॉट्स के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई.
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 54 गेंदों पर 80 रन की पारी रोहित शर्मा ने खेली. वहीं टीम के लिए 28 गेंदों पर 47 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली. केकेआर के लिए शिवम मावी ने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर कुल 2 विकेट हासिल किये.
केकेआर बना पाई मात्र 146 रन
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकता नाईट राइडर्स टीम की शुरूआत खराब रही, टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और सुनील नारायण टीम के मात्र 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. हालांकि इसके बाद तीसरे विकेट के लिए नितीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 46 रन की शानदार साझेदारी की थी.
इस साझेदारी के टूटते ही कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी पूरी तरह बिखर गई और नियमित अंतराल में टीम अपने विकेट गवाने लगी.
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई.
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा 12 गेंदों पर 33 रन की पारी पैट कमिंस ने खेली. वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 33 रन बनाए हैं.
दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी में काफी निचे भेजा, जो कहीं न कहीं दिनेश कार्तिक की सबसे बड़ी गलती रही और उन्हें इसका खमियाजा मैच में भुगतना पड़ा है.
यहाँ देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
0 Comments