कपिल शर्मा शो में की Republic TV और अर्नब की नकल तो शो को बायकॉट करने की उठी मांग



कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की वजह से इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। वजह है-हाल ही में शो में जो एपिसोड दिखाया गया था उसमें रिपब्लिक टीवी (Republic TV)के डिबेट शो की नकल की गई थी। उस एपिसोड में बच्चा यादव बने कीकू शारदा ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की नकल की थी। कपिल के शो में डिबेट का नाम रखा गया था-‘रद्दी खबर।’ अब सोशल मीडिया पर इस वजह से कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार करने की बात हो रही है।

एक यूजर ने गुस्से में कहा- ये वही आदमी है ना जो बाबा राम रहीम को मौकिंग करने पर गिरफ्तार किया गया था? अर्नब गोस्वामी ने नेशनल चैनल पर उसके लिए स्टैंड लिया था। और ये अपना शो प्रमोट कर रहे हैं? अब अर्नब हेटर्स सब साथ में आएंगे।’ एक यूजर ने कहा- ‘ हम लोग तब तक ये शो नहीं देखेंगे जब तक वह अपने लाइव शो में हाथ जोड़कर माफी नहीं मांग लेंगे। ये बेइज्जती है। जो ईमानदार मीडिया फाइट कर रही है उसकी बेइज्जती है। बॉयकॉट।’

विकास झा नाम के शख्स ने कहा- ‘शर्म आनी चाहिए तुमको कपिल शर्मा और कीकू शारदा। तुम सब मिलकर ड्रग्स मामले को कवर कर रहे हो। बॉलीवुड माफिया को कवर कर रहे हो।’ तो एक कपिल शर्मा शो के फैन ने कहा- ‘मैं सिर्फ कपिल का ही नहीं बल्कि कीकू शारदा का भी फैन हूं। लंबे समय से हम इस शो को देख रहे हैं। हम इस शो को एक दम प्योर मानते थे। नहीं सोचा था कि एक दिन आप ऐसे पॉलिटिकल अजेंडे के साथ दिखोगे।’

एक ने कहा- ‘अर्नब की हंसी उड़ाना इस वक्त मूर्खता है। हम सब जानते हैं कि सुशांत का मर्डर हुआ और कोई चैनल इसे कोई भी चैनल सपोर्ट नहीं कर रहा है। सिवाय रिपब्लिक के। रिपब्लिक का मजाक उड़ाना मतलब एसएसआर के फैंस का मजाक उड़ाना।’

बच्चा यादव शो में कहते दिखाई देते हैं- ‘रद्दी न्यूज में आप सभी का स्वागत है और हम हैं बच्चा यादव। आज की शाम हमारे गेस्ट यहां मौजूद हैं। इनसे जरा चाय कॉफी पूछिए।’ सपना कहती हैं- दूध वाला आया नहीं। तभी बच्चा यादव चिल्लाते हैं- ‘ब्रेकिंग न्यूज! हमारा दूध वाला आया नहीं है। ब्रेकिंग न्यूज दूध वाला सामने आओ, कहां छुपे बैठे हो? वेयर आर यू दूध वाला?’

शो में मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा गेस्ट के तौर पर नजर आए। बच्चा यादव मनोज बाजपेयी से कहते हैं- ‘मनोज जी प्यार भरा सवाल आपसे पूछना चाहेंगे। आपको इस इंडस्ट्री में 25 साल का अनुभव है। तो फिर आज ऐसा क्या हुआ कि आप 25 साल के अनुभव को छोड़ कर 55 साल के अनुभव के साथ आए हैं?’



Post a Comment

0 Comments