16 दिसम्बर से 18 जनवरी तक , क्या कहते हैं कन्या राशि के सितारे

(राशिफल):-इस राशि वाले लोगों पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी, आपका आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा रहेगा, अचानक मुनाफे के ज़रिए आर्थिक हालात में सुधार आएगा, बेरोजगार जातकों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, पुरानी कम्पनी में एक्स्ट्रा इनकम का ऑफर भी मिल सकता है, पुराने दुश्मन और रोग आपसे परास्त होंगे, जीवनसाथी और परिवार वालों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।

आप हंसी-मजाक के मूड में हैं ǀ अपनी इस विशेषता को बनाएं रखें जो आपको मुश्किल समय में भी चिंतामुक्त रखती है ǀ आप अपनी सक्रिय प्रवृति के कारण एक बिजनेस डील हासिल करने में कामयाब होंगे ǀ कोई आपसे प्रोत्साहन चाहता है.उसके मेंटर बन जाएँ ǀ अपने करीबियों के साथ अच्छा वक़्त गुजरेगा ǀ मछली खाते हुए सावधान रहें आप- पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य की एक छोटी सी लेकिन लगातार बनी रहने वाली समस्या से परेशान हो रहे हैं |कोई आपकी इस समस्या के लिए आपको कोई वैकल्पिक समाधान सुझाएगा और आप इसे आजमाएंगे |इस बात की काफी संभावना है कि यह तरीका सफल होगा और आपकी वह समस्या दूर हो जायेगी |इससे अआप वैकल्पिक चिकित्सा में अच्छा ख़ासा विश्वास करने लगेंगे और आपके मामले में आक्रामक इलाज से कोई विशेष फायदा होने भी नही वाला |

आपके घर में खुशहाली आएगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, अगर आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए शुभ समय साबित हो सकता है, विद्यार्थियों को कम मेहनत में भी अच्छी सफलता हासिल होगी, बिजनेस में नए अनुबंध हो सकते हैं, शुभ कामों की योजनाएं बन सकती हैं।



Post a Comment

0 Comments