पूरी टीम ने मिलकर बनाया था 357 रन और अकेले युवराज ने ठोक दिया था 358 रन, पढ़े पूरी ख़बर

भारतीय टीम के इतिहास के सबसे बड़े आल राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह की वो पारी जिसे आपने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एम एस धोनी: THE UNTOLD STORY. आपने देखी ही होगी जिसमें धोनी (सुशांत सिंह राजपूत) कहते हैं ‘ फिर बैटिंग करने आया युवराज सिंह धागा खोल दिया ‘ ये बात बिल्कुल सही थी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं। युवराज ने ऐसा सच में किया था। सबसे रोचक बात यह थी कि धोनी की टीम से 1 रन अधिक अकेले युवराज सिंह ने ही बना डाले थे।


युवी ने 406 गेंदों में 358 रन की पारी के दौरान 40 चौके और 6 छक्के लगाए थे। उनके अलावा वी महाजन ने नॉट आउट 204 रनों की पारी खेली थी। युवी दोहरा शतक लगाने तक बहुत शांत हो कर खेले क्यूंकि अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन होना था और युवराज सिंह किसी बी शर्त पर जाना चाहते थे और 200 पूरे होने के बाद लंबे लंबे छक्के भी लगाए और उनको वर्ल्ड कप टीम में जगह भी मिल गई।

Post a Comment

0 Comments