भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पांड्या की आक्रामक बल्लेबाजी से रविवार को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। मेहमान टीम ने इस तरह वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया। टीम ने घरेलू टीम द्वारा बनाए गए 195 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने शुक्रवार को कैनबरा में शुरुआती टी20 में 11 रन से जीत हासिल की थी। उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में एक समय ऐसा भी आया जब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आई।
बता दें कि यह वाकया भारतीय पारी के 9वें ओवर का था। इस ओवर को लेग स्पिनर स्वैपसन कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद स्वैपसन ने वाइड फेंकी। धवन ने हालांकि इसको खेलना चाहा लेकिन वो बैट से गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए। इस दौरान विकेटकीपर वेड इंतजार में थे कि कब धवन पैर क्रीज के बाहर ले जाएं। धवन ने थोड़ा पैर बाहर निकाला थी लेकिन फिर वापस तुरंत ही पैर पीछे करते हुए क्रीज पर पहुंच गए। इसके बाद वेड ने धवन से कहा, 'मैं धोनी नहीं हूं। धोनी की तरह तेज भी नहीं।' यह बात स्टंप्स में लगे माइक ने कैच कर ली।
बता दें कि वेड ने इस मैच के साथ इंटरनेशनल करियर में पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्हें नियमित कप्तान आरोन फिंच को आराम दिए जाने के बाद कप्तानी मिली थी। वेड ने कहा कि यह मजेदार मुकाबला था जब तक कि हार्दिक पांड्या क्रीज पर नहीं उतरे। शायद हमने बल्ले से कुछ रन कम बनाए। दुर्भाग्य से हम अपनी लय अंत तक बरकरार नहीं रख सके। जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो इसे आगे बढ़ाने की जरूरत होती है लेकिन मैं जिस तरह रन आउट हुआ उससे मैं दुखी हूं।
0 Comments