कपिल देव ने भारतीय तेज गेंदबाजों को दी बेहद जरूरी सलाह





स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच से हो रही है. भारत के लिए यह प्रारूप काफी नया है और इसलिए अनुभवी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कमजोर दिख रही है. डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया सबसे अनुभवी टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट प्रारूप में सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से चार एडिलेड ओवल में ही खेले हैं. वहीं भारत ने अभी तक डे-नाइट प्रारूप में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है।


वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने डे नाइट टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों को बेहद ही अहम सलाह दी है. कपिल देव ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के उछाल लेती पिचों को देखकर भारतीय गेंदबाजों को उत्तेजित नहीं होना चाहिए. कपिल देव का मानना है कि भारतीय गेंदबाजों को सिर्फ अपनी ताकत के मुताबिक ही गेंदबाजी करने की जरूरत है.


अनुभवी ईशांत शर्मा की अनुपस्थिति में भी, भारत टीम के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के नेतृत्व में खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण है. टीम में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के रूप में शानदार विकल्प मौजूद है.पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, टटहमारे तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर गेंदबाजी का अनुभव नहीं है. कई बार वह उछाल देख कर उत्तेजित हो जाते हैं. यह समझना काफी जरूरी है कि उन्हें अपनी ताकत से गेंदबाजी करनी चाहिए.

Post a Comment

0 Comments