रेलवे का कहना है कि कुछ रेल यात्री एजेंट्स या दूसरे लोगों के अकाउंट से टिकट लेते हैं और जिसके चलते उनका कॉन्टैक्ट नंबर PRS सिस्टम में दर्ज नहीं होता है.
ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव हुआ है. (Image: Representational)
Indian Railways: ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव हुआ है. रेल यात्रियों को अब टिकट बुकिंग कराते समय अपना मोबाइल नबंर ही रजिस्टर कॉन्टैक्ट नंबर में दर्ज कराना होगा. रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी है.
रेलवे का कहना है कि कुछ रेल यात्री एजेंट्स या दूसरे लोगों के अकाउंट से टिकट लेते हैं और जिसके चलते उनका कॉन्टैक्ट नंबर PRS सिस्टम में दर्ज नहीं होता है. इसके लिए यदि ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव या ट्रेन कैंसल होती है तो इसकी जानकारी का एसएमएस यात्री को उसके मोबाइल फोन पर नहीं मिल पाता है.
रेलवे ने बयान में कहा है, ”सभी यात्रियों से यह अनुरोध है कि वे टिकट बुकिंग के समय कॉन्टैक्ट नंबर में अपना मोबाइल नंबर ही रजिस्टर कराएं. जिससे कि वे रेलवे की तरफ से ट्रेन के शेड्यूल में हुए किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी से अपडेट रह सके. इसका फायदा रेल यात्रियों को होगा.”
ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे कराएं?
टिकटों की बुकिंग IRCTC के जरिए ऑनलाइन करा सकते हैं. इसके लिए आपके पास IRCTC का अकाउंट होना चाहिए, जिसपर लॉगइन करने के बाद टिकट बुक कराया जा सकता है. इसके लिए आपको यह जानना जरूरी होगा कि वेबसाइट के जरिए किस तरह से बुकिंग की जा सकती है.
अकाउंट नहीं है तो ऐसे बनाएं
इसके लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइइट www.irctc.co.in पर जाएं. इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. वहां आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी. मसलन यूजर नेम, पासवर्ड, नाम, पता, जेंडर, डेट आफ बर्थ, पेशा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी प्रश्न और उसका जवाब, भाषा आदि.
इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करें.
इसके बाद एक नए पेज पर डॉयलॉग बॉक्स आएगा, जहां असेप्ट पर क्लिक करना होगा.
जिसके बाद रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किए जाने की जानकारी वाला पेज खुला. आपके यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी ईमेल पर भेज दी जाएगी. जिसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं.
कैसे करें बुकिंग
IRCTC की साइट पर जाकर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
इसके बाद ‘Book Your Ticket’ पेज पर जाएं. वहां किस स्टेशन से किस स्टेशन तक सर्च करें तो ट्रेन का विवरण मिलेगा.
यात्रा की तारीख और किस क्लास में सफर करना है, इसे चुनें.
इसके बाद उपलब्ध ट्रेन और उसके करिाए की जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
जो ट्रेन उस दिन उपलब्ध हो तो उस पर क्लिक करें.
उसके बाद सिलेक्ट की गई ट्रेन में ‘Book Now’ पर क्लिक करें.
आपके सामने फॉर्म खुलेगा, उसमें यात्री डिटेल सही नाम, पता, उम्र और जेंडर के हिसाब से भरें. नाम 16 कैरेक्टर से ज्यादा नहीं होने चाहिए.
अगर आधार नंबर की जानकारी मांग रहा तो उसे भी सही सही भरें.
बुकिंग और कैंसलेशन का फ्री SMS पाने के लिए पैंसेजर का मोबाइल नंबर भरें और ‘Next’ बटन पर क्लिक करें. कोई जानकारी बदलना चाहते हैं तो ‘Replan booking’ पर क्लिक करें.
अब आपको पेमेंट ऑप्शन्स पर क्लिक करना होगा. पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलिट आदि पेमेंट गेटवे में किसी एक को चुनें.
इसके बाद ‘Make Payment’ पर क्लिक करें. पेमेंट सफल होने के बाद आपके सामने टिकट कन्फर्मेशन का पेज खुलेगा. चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर रख लें.
SMS के जरिए आपको रिजर्वेशन का मैसेज भी मिल जाएगा.
0 Comments