दरअसल, 17वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा था. इसके बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए थे. इसके बाद अय्यर ने एडम जाम्पा के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 111 मीटर लंबा छक्का जड़ा. अय्यर का यह छक्का इतना लंबा था कि कप्तान कोहली और केएल राहुल हैरान रह गए थे. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य तो अपनी सीट से ही खड़े हो गए. अय्यर के इस छक्के को देखकर विराट कोहली का मुंह खुला का खुला रह गया. श्रेयस अय्यर ने 5 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 12 रन बनाए.
बता दें, श्रेयर अय्यर इससे पहले हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अय्यर के बल्ले से 2, 38 और 19 रन आए थे. ऐसे में टी20 सीरीज के पहले मैच में उनकी जगह मनीष पांडे को चुना गया था. लेकिन पांडे चोटिल होने के कारण दूसरे टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए और अय्यर को मौका दिया गया.
0 Comments