मेट्रो रेल में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये नियुक्तियां महाराष्ट्र मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एमएमआरसीएल) की नागपुर मेट्रो रेल परियोजना और पुणे मेट्रो रेल परियोजना में होंगी.
इन पदों पर भर्तियां
नागपुर मेट्रो रेल परियोजना और पुणे मेट्रो रेल परियोजना के तहत स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, ट्रेन कंट्रोलर, सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और तकनीशियन के कुल 139 पदों पर नौकरियां निकली हैं. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी एमएमआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट mahametro.org पर दिए गए ऑनलाइन आप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है.
कौन कर सकता है अप्लाई
महाराष्ट्र मेट्रो के नागपुर और पुणे महानगरों की रेल परियोजनाओं में निकली भर्तियों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, ट्रेन कंट्रोलर और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. इसी तरह सेक्शन इंजीनियर के लिए अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को महाराष्ट्र मेट्रो की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक के जरिये अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करते समय 400 रूपए का शुल्क जमा करना होगा. अन्य अभ्यर्थियां के लिए यह शुल्क 150 रूपए निर्धारित किया गया है.
0 Comments