अब किराए पर मिल सकेंगे मोबाइल फोन, सैमसंग ने शुरू की smart phone rental service

बर्लिन: सैमसंग ने ग्रोवर के साथ साझेदारी कर जर्मनी में स्मार्टफोन किराये पर देने का कार्यक्रम smart phone rental service (स्मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम) देने की एक अनोखी और नई पहल शुरू की है. इस योजना के तहत लोग गैलेक्सी डिवाइस को एक/तीन/छह/12 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं।

सैममोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ग्राहक, जो नई किराया सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस-20 मॉडल चुन सकते हैं और किराये का विकल्प चुन सकते हैं.

उसके बाद ग्राहकों को ग्रोवर पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, जहां वे एक/तीन/छह/12 महीने में से किसी भी अवधि के लिए फोन किराए पर लेने का फैसैला चुन सकते हैं।

ग्रोवर लोगों को खरीदने के बजाय मासिक रूप से तकनीकी उत्पादों की सदस्यता लेने में सक्षम बनाएगा.

128 जीबी स्टोरेज के साथ गैलेक्सी एस20 एफई को 59.90/49.90/39.90 या 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया जा सकता है। किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क उसी हिसाब से कुछ कम होता चला जाएगा।

बता दें कि मोबाइल सेवा रेंट पर देने की यह पहली पहल है. अब देखना यह होगा कि यह कहां सफल हो पाती है.



Post a Comment

0 Comments