खुशखबरी! UP में 36,590 शिक्षकों को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा

.


यूपी में 36,590 नवनियुक्त शिक्षकों को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

लखनऊ. 36,590 नवनियुक्त शिक्षकों को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए 36,590 पदों पर पदों पर भर्ती के लिए 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित होगी.


बता दें कि पहले चरण में नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर को बांटे जा चुके हैं. पहले चरण में 31,277 पदों पर नियुक्ति पत्र जारी कर चुकी है. 69000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए 36,590 पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. अधिसूचना के मुताबिक, 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित होगी और 5 दिसंबर को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा.

पहले चरण में 31,277 पदों पर नियुक्ति पत्र जारी हुआ था, जिसमें 28,320 शिक्षकों ने पदभार ग्रहण कर लिया था. वहीं लगभग एक हजार से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनके आवेदन पत्रों में काउंसलिंग के समय मामूली गलतियां पाई गईं. वहीं कई ऐसे भी हैं जो कार्यभार ग्रहण करने नहीं पहुंचे थे. 

माना जा रहा है इसमें 68,500 शिक्षक भर्ती के ऐसे अभ्यर्थी होंगे जिन्होंने बेहतर जिले की चाहत में भर्ती परीक्षा दी होगी लेकिन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके या फिर कुछ को इस दौरान अन्य नौकरियां मिल गई होंगी. 69,000 में लगभग 67,867 अभ्यर्थी ही पहली मेरिट में शामिल किए गए क्योंकि एससी-एसटी वर्ग में मेरिट के मुताबिक 1,133 अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया. इन रिक्त पदों को भर्ती पूरी होने के बाद नियमानुसार भरा जाएगा.

Post a Comment

0 Comments