भारतीय फैन ने दिया रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बिल, 6683 रुपये का खाना खाया



India vs Australia: भारतीय टीम को सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट खेलना है, उससे पहले टीम इंडिया मेलबर्न में ही प्रैक्टिस कर रही है, वहीं समय निकालकर वो वहां के रेस्तरां का खाना भी चख रही है.

:


IND VS AUS: भारतीय फैन ने दिया रोहित शर्मा-पंत का बिल


नई दिल्ली. भारतीय टीम ने मेलबर्न में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला खड़ी की है. अब टीम को अगला टेस्ट सिडनी में खेलना है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मेलबर्न में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके अलावा वक्त मिलने पर वो मेलबर्न के मार्केट में घूम रहे हैं और साथ ही वहां के रेस्तरां का खाना भी चख रहे हैं. सोमवार को टीम इंडिया के चार स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और नवदीप सैनी मेलबर्न के रेस्तरां में लंच करते नजर आए और गजब की बात ये है कि उनका बिल एक भारतीय फैन ने दिया. भारतीय फैन ने ट्विटर पर उनका वीडियो और फोटो साझा कर सभी को ये बात बताई. वहीं उसने बिल की फोटो भी ट्वीट की है.

भारतीय फैन ने दिया टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बिल

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अपने देश में तो खुलकर नहीं घूम पाते लेकिन विदेशी दौरों पर वो वहां के लोकल रेस्तरां में जरूर नजर आते हैं. मेलबर्न में रोहित शर्मा के साथ पंत, गिल और सैनी भी रेस्तरां में लंच करने गए. जहां उन्हें एक भारतीय फैन ने पहचान लिया. इस भारतीय फैन ने उनके टेबल का बिल खुद दिया. जिसके बाद ऋषभ पंत ने उस फैन और उसकी पत्नी को शुक्रिया भी कहा.







भारतीय खिलाड़ियों ने रेस्तरां में क्या खाया?
बता दें भारतीय खिलाड़ियों ने सॉय सॉस चिकन, चिकन मशरूम और डाइट कोक पी जिसका बिल 118.69 ऑस्ट्रेलियन डॉलर आया. जो कि भारतीय करेंसी में कुल 6683 रुपये है. इन खिलाड़ियों के पास ही बैठे एक फैन ने उनका सारा बिल दिया. फैन ने अपने साथी खिलाड़ियों के पास बैठे रहने के लिए भूख ना होने के बावजूद खाने की चीजें भी ऑर्डर की.

Post a Comment

0 Comments