बॉलीवुड तो आज हमारे देश का दिल बन चुका है। हमारा एक भी दिन बॉलीवुड के खबरो के बिना अच्छा नही जाता है।
तो जानते है की बॉलीवुड के सबसे सुंदर एक्टर कौन है-
१०) टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ एक भारतीय अभिनेता हैं। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया। टाइगर को पहली फिल्म के लिए अब तक चार अवार्ड से नवाजा जा चुका है। जिनमे आइफा का मेल डेब्यू अवार्ड भी शामिल है।
९) रणवीर सिंह
रणवीर सिंह को अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए बेस्ट मेल डेब्यू केटेगरी के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. इनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था।
८) वरुण धवन
वरुण धवन एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं।वरुण ने अपने अभिनय के सफ़र की शुरुआत करण जौहर की फ़िल्म स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर (2012) से की। इन्होंने इस फिल्म से सुर्खियां बटोरी थी.
७) सिद्धार्थ मल्होत्रा
इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर इस फिल्म से की है ।इन्हें अपने क्यूट अंदाज़ के लिए पहचाना जाता है। इनकी सबसे 'हिट फिल्म' एक विलन रही है।
६) आमिर खान
आमिर खान के पहिली फिलिम बाल कलाकार के रूप में यादों की बारात (1973) रहे। हीरो के रूप में उनुकर पहिली सफल फिलिम 1988 में आइल कयामत से कयामत तक रहे।
५) शाहरुख खान
1992 में आपन कैरियर के शुरुआत करे वाला शाहरुख़ के पहिचान मिल डर (1993) आ बाजीगर (1994) फिलिम में विलेन के रोल करे से। इन्हें एस. आर. के भी कहां जाता है।
४) सलमान खान
सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी जो कि सुपरहिट रही थी. ये अभी तक अविवाहित है ।
३) जॉन इब्राहिम
कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग करने के बाद, अब्राहम ने जिस्म (2003) से अपना फ़िल्मी सफ़र प्रारंभ किया, जिसने उन्हें फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवागत पुरस्कार नामांकन दिलाया।
२) रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने पहली बार नवम्बर २००७ मे नवागंतुक सोनम कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवारिया में प्रथम अभिनय किया था।
१) रितिक रोशन
रितिक रोशन हिंदी फिल्मों के बहुचर्चित अभिनेता हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में दी हैं और अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है। उनका फिल्मी करियर सफल रहा है। उनकी पहली फिल्म ' कहो ना प्यार है 'है ।
0 Comments