प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी लोगों का सपना पूरा होगा. इसके लिए यूपी सरकार प्रयासरत है.
सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम नरेन्द्र मोदी के लाइट हाउस प्रोजेक्ट के शिलाॅन्यास में मौजूद रहे.
लखनऊ. नए साल के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के लोगों का अपना घर का सपना साकार होगा. पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार का अपना घर का सपना साकार करने के लिए प्रयासरत हैं.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम आवास योजना पुरस्कार 2019 में यूपी को पहला पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये तकनीक समय की मांग है. ये सौभाग्य है कि नवीनतम तकनीक आधारित इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश का चयन हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सबके लिए आवास का सपना जरूर पूरा होगा.
क्या है लाइट हाउस प्रोजेक्ट?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए साल पर छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. लाइट हाउस प्रोजेक्ट केन्द्रीय शहरी मंत्रालय की योजना है जिसके तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलाॅजी को ध्यान में रखकर घर बनाए जाते हैं. इसमें प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए मकानों में खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रोजेक्ट में घर बनाने की लागत भी कम आएगी और ये मकान पूरी तरह से भूकंपरोधी होंगे. लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु राज्य शामिल हैं.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 17 लाख 58 हजार परिवारों के अपना घर का सपना साकार हुआ है. इनमें करीब 10 लाख 58 हजार आवास निर्माणाधीन हैं जबकि शेष पूर्ण हो चुके हैं. ये क्रम सतत जारी रहेगा. आपको बता दें कि ग्राम्य विकास विभाग इन आवासों के लिए पात्र लाभार्थियों के चयन में जुटा हुआ है. इन आवासों के लिए 6 लाख 18 हजार लाभार्थियों का चयन कर लिया है, बाकी पात्रों का चयन अगले कुछ दिनों में हो जाएगा.
इन आवासों के लिए पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी पहली किश्त ट्रांसफर करेंगे. ग्राम्य विकास अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार, इसके लिए एक कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कुल 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाते हैं. सरकार ये पैसे तीन किश्तों में लाभार्थी के खाते में डालती है.
0 Comments