मां के सामने बेटी को मारा थप्पड़, नाराज सास ने कर दी दामाद की हत्या...







उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां सास ने अपने ही दामाद की हत्या कर डाली. बताया जा रहा है कि सास ने इसलिए अपने दामाद की हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसकी आंखों के सामने उसकी बेटी को थप्पड़ मारा था.

अक्सर बेटी-दामाद में होती थी नोकझोंक

बता दें कि घटना रायबरेली जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के पासी टूसी गांव की है. यहां गांव निवासनी धन्नो की पुत्री सरिता और दामाद अजय उसी के साथ रहते थे.

बताया जा रहा है कि अक्सर बेटी-दामाद में नोकझोंक और झगड़ा होता रहता था. बीती रात भी दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि अजय ने पत्नी को एक थप्पड़ जड़ दिया.

सास के सामने बेटी को धप्पड़ मारना पड़ा भारी

उधर दामाद का बेटी को थप्पड़ जड़ना था कि सास धन्नो आग बबूला हो गई और दामाद की कॉलर पकड़ी और धक्का दे दिया. धक्का लगते ही अजय सीधे दीवार से जा लगा और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं.

इसके बाद सब अलग-अलग हो गए. अजय दूसरे कमरे में जा लेटा. जब रोज की तरह आज अजय समय पर नहीं उठा तो परिवार वाले कमरे में गए, तो वो बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा था.

आरोपी सास गिरफ्तार…

बताया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट आने से अजय की जान चली गई. उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थलीय निरीक्षण के बाद साक्ष्य संकलित करके शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपित सास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Post a Comment

0 Comments