किसी भी पिता को ऐसी बेटी नहीं मिले, प्रेमी के साथ मिलकर ...







उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में कुछ दिनों पहले हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रेम में बाधा बन रहे पिता की हत्या नाबालिग पुत्री ने ही अपने प्रेमी से करवायी। पुलिस के खुलासे से इलाके में खलबली मच गई है। उल्लेखनीय है कि कौशाम्बी के सराय अकिल क्षेत्र में 5 दिन पहले एक किसान की हत्या हो गई थी। कुल्हाड़ी से वार करके किसान की हत्या की गई थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें बेटी के बयान पर संदेह हुआ, फिर पुलिस को संदेह हुआ कि परिवार का ही कोई हत्या में शामिल है।

तबरेज अहमद नाम का एक आदमी गाँव में खेती करता था और कुछ दिनों से अपना क्षतिग्रस्त घर बना रहा था। इस वजह से वह अपने पड़ोसी कुट्टू के घर पर सो रहा था। 28 दिसंबर 2020 की रात जब वह अपने पड़ोसी कुट्टू के घर में सो रहा था, तब रात के करीब 12 बजे एक अजनबी वहाँ पहुँचा और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी। कुट्टू के चिल्लाने से परिवार और आसपास के लोग इक_ा हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस रात में घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।



किसान तबरेज की हत्या को उजागर करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी भी जुट गई थी। वहीं परिवार के सदस्यों को सर्विलांस पर रखा गया था। लगभग एक हफ्ते की जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि तबरेज अहमद की हत्या उसकी ही नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के हाथों कर दी थी। पुलिस ने कहा कि पिता नाबालिग बेटी के प्यार में दखल दे रहा था, जो लड़की को पसंद नहीं था। लड़की ने उसके पिता को उसके प्रेमी के हाथों कुल्हाड़ी से काट दिया। पुलिस ने सर्विलान्स के जरिएप्रेमी को हिरासत में लेते ही हत्या की गुत्थी सुलझ गई। पुलिस ने प्रेमी और मृतक किसान की बेटी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के अनुसार आरोपी रेहान ने कहा कि मृतक तबरेज की बेटी के साथ प्यार करता था। 12 वीं कक्षा में पढऩे वाली लड़की के पिता तबरेज को उसके प्यार के बारे में पता चल गया। इसलिए उसने आपत्ती दिखाई और तबरेज ने अपनी बेटी की पढ़ाई छुड़वा दी। उसे घर पर रहने के लिए कहा। फिर भी दोनों चुपके से बात करते रहे। घटना की शाम मृतक तबरेज ने अपनी बेटी के करतूत के बारे में पता चला तो बेटी को पिटा था।

बेटी ने अपने प्रेमी को अपने मोबाइल फोन से पिटाई के बारे में बताया। दोनों ने तब तबरेज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 28 दिसंबर 2020 की रात को रेहान अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा, जहां उसे पता चला कि तबरेज पड़ोस के घर में सो रहा है। रेहान पड़ोसी के घर पहुंचा और बेड पर सो रहा तबरेज के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर रेहान अपने गांव पुरखास भाग गया था।

Post a Comment

0 Comments