ऐश्वर्या के सामने कपिल शर्मा ने किया खुलासा, सरकार को देते हैं इतने करोड़ टैक्स



मुंबई। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कपिल एक मशहूर कॉमेडियन ही नहीं बल्कि बेहतरीन एक्टर, एंकर, होस्ट और सिंगर भी हैं। कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी की लिस्ट में टॉप 100 में अपनी जगह बना चुके हैं। कपिल शर्मा लोगों को खूब हंसाते हैं और लोग भी कपिल को काफी पसंद करते हैं। पहले ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ शो आता था और अब ‘द कपिल शर्मा शो’ आता है। 

कपिल शर्मा कई बार अपने शो के सेट पर ही ऐसे खुलासे कर देते हैं जो एक पल के लिए लगते मजाक हैं। मगर होते सच हैं। ऐसा ही एक खुलासा कपिल ने अपने टैक्स के बारे में किया था। जब शो में गेस्ट के रूप में ऐश्वर्या राय पहुंची थीं। कपिल ने शो में इनकम टैक्स (Income Tax) के बारे में बताते हुए कहा था कि,वह एक साल में 15 करोड़ रुपये का टैक्स भरते हैं। कपिल ने कहा कि, इनकम टैक्स भरना चाहिए क्योंकि यही हमारे देश के विकास में भूमिका निभाता है। कपिल के मुंह से टैक्स की इतनी भारी रकम सुनकर सिर्फ ऐश ही नहीं बल्कि दर्शक भी दंग रह गए थे।


Post a Comment

0 Comments