भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम फिलहाल 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का प्रतिनिधित्व कर रही है। अब तक सीरीज में 2 मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट मैच सिडिनी के मैदान पर खेला जाएगा, सिडनी जाने से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट हुआ। जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी।
भारतीय टीम का हुआ कोरोना टेस्ट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का और टीम के सभी सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 परीक्षण हुआ। बीसीसीआई द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टॉफ नेगेटिव आए।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के कोरोना जांच को लेकर दिए गए बयान में कहा-
“भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का तीन जनवरी 2021 को कोविड-19 के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया था, सभी परीक्षणों का परिणाम नेगेटिव आया है”।
रोहित समेत 5 खिलाड़ी भी निकले निगेटिव
हाल ही में रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों के एक इंडोर रेस्तरां में खाना खाने का वीडियो सामने आने के बाद इन सभी को अलग-थलग कर दिया गया था जिसके बाद परीक्षण कराये गये थे, जिसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घोषणा की थी कि बीसीसीआई के साथ मिलकर संयुक्त जांच की जा रही है।
आस्ट्रेलिया बोर्ड द्वारा जांच किया गया था कि इन खिलाड़ियों ने सीरीज के लिये तैयार किये गये जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया। टीम इंडिया के कोविड जांच के दौरान इन सभी खिलाड़ियों की जांच हुई तो यह सभी खिलाड़ी कोविड नेगेटिव निकले।
सिडनी के मैदान पर होगा तीसरा मैच
जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा, इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करती है, उसके सीरीज जीतने की उम्मीद बढ़ जाएंगी। अगर इस मैच में टीम हार जाती है तो उनके लिए सीरीज पर कब्जा जमाना मुश्किल हो जाएगा, हालांकि सिडनी हारने वाली टीम चौथे मैच में जीतकर सीरीज ड्रॉ करवा सकेगी।
वहीं भारतीय टीम के लिए इस मैच को लेकर सबसे अच्छी खबर यह है की टीम के स्टार क्रीककेटर रोहित शर्मा टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन्हे जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन विवाद में उन्हे अनुमति दे दी है।
0 Comments