नई दिल्ली: नए साल 2021 का आगाज हो चुका है, जिसे लेकर दुनियाभर में उत्साह का माहौल बना है। नया साल हर किसी के लिए नए-नए सपनों का होता है। इस बीच वोडाफोन और आइडिया के यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जो किसी झटके से कम नहीं है। वोडाफोन-आइडिया ने नए साल में अपनी 3जी सिम सर्विस को एक और खास शहर के लिए बंद करने की योजना बनाई है।
वोडाफोन-आइडिया अगामी 15 जनवरी से दिल्ली में 3G सर्विस बंद करने की घोषणा की है और 3जी सिम यूजर्स को मेसेज और कॉल के जरिये बता रही है कि वह 15 जनवरी तक अपने 3जी सिम को 4G में पोर्ट करा लें, ताकि बिना किसी बाधा के वह 15 तारीख के बाद अपने नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में दिल्ली के वोडाफोन-आइडिया यूजर्स आसानी से अपना नंबर पोर्ट करा सकते हैं।
भारत में बीते कई वर्षों से 4G सर्विस चल रही है, जिसमें यूजर बेहतर स्पीड के साथ ज्यादा डेटा का लाभ पाते हैं। रिलायंस जियो लॉन्च के बाद 4जी सर्विस में तो जैसे क्रांति आ गई है और सिम यूजर्स की संख्या भी बेतहाशा बढ़ी है। वोडाफोन-आइडिया ने बीते साल ही बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में 3जी सिम सेवा बंद कर दी है। अब दिल्ली के Vi कस्टमर भी अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर अपना सिम 4जी में पोर्ट करा लें, जिससे उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हो।
- यह सर्विस रहेगी जारी
वोडाफोन-आइडिया Vi के मौजूदा 4जी कस्टमर पर कंपनी की इस घोषणा को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं 2जी कस्टमर वॉयस कॉलिंग की सुविधा उठाते रहेंगे, लेकिन वह पुराने सिम पर इंटरनेट का मजा नहीं ले सकेंगे। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक, दिल्ली सर्किल में Vi के एक करोड़ 62 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अब इनमें से जितने भी 3जी यूजर्स हैं, उन्हें 15 जनवरी तक अपना सिम 4जी में पोर्ट कराना होगा।
- इन यूजर्स की बल्ले-बल्ले
इस बीच आपको बता दूं कि भारत में जितने भी जियो यूजर्स हैं, उन्हें कंपनी ने नए साल के मौके पर बड़ी खुशखबरी देते हुए घोषणा की है कि वे एक जनवरी से दूसरे नेटवर्क पर फ्री में कॉलिंग सुविधा उठा सकते हैं। जनवरी 2020 में कंपनी ने घोषणा की थी कि जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए चार्ज देना होगा, लेकिन ठीक एक साल बाद जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स को राहत दी है।
0 Comments