PM Kisan की अब तक नहीं आई किस्त तो निराश न हों, यह है आसान उपाय





पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त (दिसंबर-मार्च)  का अभी भी करोड़ो किसानों का इंतजार है, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में 25 दिसंबर को 18000 करोड़ रुपये भेज चुके हैं। हो सकता है उन करोड़ों किसानों में आप भी हों। अगर आपकी भी 2000 रुपये की किस्त अभी अटकी है तो सबसे पहले चेक करें कि किस वजह से किस्त नहीं आ रही है। इसका पता लगाना बेहद आसान है..

ऐसे देखें आपके गांव में किस-किस को मिल रहा पैसा

किस्त नहीं आने की वजह आपके आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होना जैसे कई कारण हो सकते हैं। आप चाहें तो इन कारणों का घर बैठे बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं। आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है। कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है। आइए जानें वो आसान स्टेप, जिससे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं..

सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं


यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा


इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें


इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा


यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं


सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।


इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपकों कुछ इस तरह दिखेगा

इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी


Village Dashboard  के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें, 


कैसे करें इन गलतियों को ठीक...

अगर आवेदन के बाद भी आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो अपना रिकॉर्ड चेक कर लें कि कहीं उसमें गलती तो नहीं है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ठीक कर सकते हैं, अगर आपने पीएम किसान ऐप डाउन लोड किया है तो गलतियां सुधारना और भी आसान है। आइए जानें

PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।


आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।


अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।


अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें


ऐसे चेक करें अपना खाता

- पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  अकाउंट में पैसे आये या नहीं। 

पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक पहली किस्त  3,16,01,224 किसानों को मिली थी। दूसरी किस्त  6,63,16,797 किसानों को, तीसरी  8.75 करोड़, चौथी 8.94 करोड़ और पांचवीं किस्त 10.46 करोड़ किसानों तक पहुंची, जबकि छठी किस्त पाने वाले किसानों की संख्या  10.20 करोड़ रह गई है। वहीं सातवीं किस्त पाने वाले किसानों की संख्या 9.06 करोड़ है। अभी 31 मार्च 2021 तक यह किस्त भेजी जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments